बदायूं, दिसम्बर 21 -- बिसौली। मुरादाबाद-अलीगढ़ रेल लाइन पर रेलवे ट्रैक के पास मिले मानसिक रूप से बीमार अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतका बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव की रहने वाली बताई गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक का है। यहां रेलवे ट्रैक पर मानसिक रूप से बीमार एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। कपड़ों और पहनावे के आधार पर मृतका की पहचान बरेली जिले के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव निवासी मानसिक रूप से बीमार अनीता 45 वर...