आगरा, जुलाई 19 -- कांवड़ियों के साथ चल रहा बाइक सवार बाल- बाल बच गया। नदरई के समीप हजार नहर से मारहरा की ओर जाने के लिए बाइक से रेल लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ गई। लाइन पर बाइक देख ट्रेन पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। यह देख बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। जिसे ट्रेन में चल रहे आरपीएफ कर्मियों ने उसे भागकर दबोच लिया। आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह मथुरा की ओर से कासगंज के लिए पैसेंजर गाड़ी संख्या 55332 आ रही थी। करीब सवा नौ बजे ट्रेन नदरई से होकर कासगंज स्टेशन के लिए आ रही थी, तभी हजार नहर से पहले बाइक सवार रेल लाइन पार करते हुए ट्रेन पायलट ने देखा तो इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और ट्रेन रुक गई। ट्रेन में सवार आरपीएफ कर्मियों ने देखा तो बाइक सवार को भागते हुए पकड...