साहिबगंज, नवम्बर 10 -- साहिबगंज। तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर रेलवे स्टेशन के पास गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के फरक्का (मुर्शिदाबाद) के जगन मंडल (30)के रूप में हुई है। उधर, रेल पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंच छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि मृतक युवक के पास से आधार कार्ड मिला है । उससे उसकी पहचान की गई। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सूचना दे दिया है। सदर अस्पताल में इलाजरत अज्ञात महिला की मौत साहिबगंज। सदर अस्पताल में भर्ती अज्ञात महिला की मौत हो गई । अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिरवाबाड़ी थाना पुलिस को दे दी है। जिरवाबाड़ी पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की...