छपरा, नवम्बर 11 -- दिघवारा, निज संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के दिघवारा स्टेशन पर सोमवार को ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पैर फिसल जाने से रामजंगल सिंह कॉलेज के कॉमर्स विभाग के प्राध्यापक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिघवारा निवासी स्वर्गीय केशव कुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र सोमनाथ सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि पप्पू सिंह किसी आवश्यक कार्य से कॉलेज का काम निपटाने के बाद हाजीपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। जैसे ही ट्रेन खुली, वे दौड़कर ट्रेन पकड़ने का प्रयास करने लगे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में उठाकर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दिघवारा में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में कोहराम...