देवरिया, अगस्त 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार की सुबह एक पान विक्रेता की दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर भिखम गांव के रहने वाले मन्नु लाल प्रजापति (48) पुत्र भगन प्रजापति चौराहे पर पान की दुकान चलाते थे। सोमवार की सुबह वे अपने बड़े लड़के अभय के साथ दवा कराने के लिए बीएचयू वाराणसी जा रहे थे। दोनों लोगों को ट्रेन से वाराणसी जाना था। देवरिया रेलवे स्टेशन पर वे लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के दौरान मन्नु लाल ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पत्नी सुनैना का रो-रो कर बुरा हाल है। पिता की सिसकारियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं। ...