मिर्जापुर, मई 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चुनार कोतवाली क्षेत्र के नकहरा गांव के पास बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से नौवीं की छात्रा की मौत हो गई। जबकि चचेरे बहन बाल बाल बच गई। मृत छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ बकरी चराने सीवान में गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के भरेहठा गांव निवासी अशोक कुमार सोनकर की पुत्री 14 वर्षीय रानी सोनकर कक्षा नौ की छात्रा थी। वह बरेवां गांव स्थित जनता इंटर कालेज में पढ़ती थी। बुधवार की शाम रानी अपनी चचेरी बहन 15 वर्षीय ज्योति के साथ घर से बकरी लेकर चराने सीवान की ओर गई थी। घर से लगभग डेढ़ किमी दूर रेलवे ट्रैक है। रानी व उसकी चचेरी बहन ज्योति बकरी को लेकर रेलवे ट्रैक पार करने लगी। तभी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन आ गई। रानी और ज्योति दोनों बकरियों को हटाने लगी। उसी दौरान ट्रेन की चप...