गिरडीह, मई 10 -- सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल के दो अलग अलग स्टेशन के पास रेल पटरी पर दो लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक युवक की पहचान हो गई है जबकि दूसरा अज्ञात है। पहली घटना हज़ारीबाग़ रोड रेल स्टेशन के रेल फाटक संख्या 20 बी 3 टी के नजदीक घटी जिसमें बिरनी के सलैयडीह निवासी धर्मेंद्र राम 30 की मौत हो गई लोगों ने आशंका जतायी है कि यह मौत नहीं आत्महत्या हो सकती है क्योंकि मृतक का केवल सर धड़ से अलग मिला। शव को देखकर ऐसा लगता है कि जान देने से पहले मृतक ने केवल अपना सिर रेल पटरी पर रखा होगा। शव को गोमो जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लेते गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं दूसरी घटना यदुडीह रेल होल्ट के पास हुई जिसमें एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र करीब 28 वर्ष होगी का शव रेल पटरी के पास मिला है। चर्चा...