आगरा, नवम्बर 19 -- जनपद के पटियाली व कासगंज कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रख दिया है और शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में पुलिस से संपर्क किया है। सोशल नेटवर्किंग पर भी मृतकों के फोटो अपलोड किए गए हैं। कासगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात मथुरा रेल मार्ग पर काली नदी के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के करीब होगी। रात्रि में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। मृतक की शिनाख...