अररिया, दिसम्बर 26 -- बरहट। निज संवाददाता झाझा-किऊल रेलखंड पर स्थित जमुई रेलवे स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल के समीप शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर हुए रेल हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों घटनाएं एक-दूसरे से लगभग आधे किलोमीटर की दूरी पर हुईं जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी जमुई रेल पुलिस के साथ स्थानीय थाना को दिया। इस घटना में एक शव की शिनाख्त कर ली गई है जबकि दूसरे शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना में मलयपुर थाना क्षेत्र के ठाकुरी माटी निवासी पाली सिंह पिता स्व बाल्मीकि सिंह रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से गुजर रही एक ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दूसरी घटना में करीब 55 वर्षीय एक अज...