बक्सर, जून 5 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरा-बक्सर रेलखंड पर नदांव हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से करीब दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। इसके चलते कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। हालांकि शीघ्र परिचालन बहाल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम एक भेड़ पालक अपनी भेड़ों को लेकर नदांव हॉल्ट के पास रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच पटना-मडुवाडीह जनशताब्दी एक्सप्रेस आ गई। इस ट्रेन की चपेट में आकर दो दर्जनों भेड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक पर खून और मांस इधर-उधर पसर गया। इसके चलते कुछ समय के लिए ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। फिर ट्रैक क्लियर किया गया। इसके बाद रेल परिचालन शुरु हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...