आगरा, अगस्त 3 -- रविवार को आगरा-झांसी रेल ट्रैक स्थित जाजौ स्टेशन के पास सैंया क्रासिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से दिव्यांग युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना इरादतनगर क्षेत्र के गांव ग्याप्रसाद का पुरा निवासी मुकेश (40) पुत्र रामबाबू एवं थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव कैंथोली निवासी दिव्यांग श्रीलाल (43) पुत्र राम भरोसी शनिवार शाम को सैंया चौराहे पर रेल ट्रैक को पार कर रहे थे। तभी ट्रैक पर अचानक आगरा की ओर से आ रही ट्रेन आ गई। दोनों लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी पर उनके परिवारों में कोहराम मच गया। मुकेश की एक विवाहित पुत्री है। वहीं दिव्यांग श्रीलाल ने पत्नी रेशम देवी व तीन पुत्र विशाल, लोकेश, पप्पू को पीछे...