जौनपुर, जून 23 -- जौनपुर,संवाददाताट । जिले के अलग अलग थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी। तीनों लाश पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दो लाश की पहचान नहीं हो पायी। शाहगंज और बदलापुर पुलिस पहचान कराने में जुटी रही। हिंस चंदवक के अनुसार औड़िहार जौनपुर रेल प्रखंड पर दुधौड़ा स्टेशन के पास हिसामपुर गांव निवासी रामसमुझ का 25 वर्षीय पुत्र राजन की भोर में मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। वह पतरहीं के बगल बिसौरी गांव ससुराल में कई सालों से रहता था। वह कब रेलवे ट्रैक पर आया परिजनों को पता ही नही चला। सूचना पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र दत्त ने पंहुच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हिंस शाहगंज के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मजडीहा गांव के समीप रेलवे लाइन को पार कर रहे अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। क्षेत्र के उक्त ग...