चक्रधरपुर, नवम्बर 25 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसांवा चाईबासा रेल खंड के पंड्राशाली में आज सुबह ट्रेन के चपेट में आने के नंदलाल गोप(48) पिता स्व. सुरेशन गोप नामक एक की मेन का मौत हो गई। यह घटना आज सुबह पंड्राशाली के पास थर्ड लाईन के रेल पटरी के किलोमीटर संख्या 305/25/27 ए के बीच पड़ा हुआ पाया गया। बताया जाता है कि आज सुबह 6 बजे नंदलाल अपनी ड्यटी शुरु किया था। लगभग साढ़े छह बजे थर्डलाईन में अप दिशा की ओर से आ रही एक ट्रेन के चपेट में आ गया। घटना कैसे और किस कारणों से हुई इसकी जांच की जा रही है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर शव का बरामद करने की कवायद शुरु कर दी है। नंदलाल की मौैत कैेसे और किस कारणों से हुई रेलवे के विभागीय अधिकारी भी इसकी जांच में जूट गए हैं। बताया जाता है कि नंदलाल गोप पंड्राशाली के पास केंदुलोटा गांव...