हाथरस, दिसम्बर 11 -- हसायन। पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेलवे ट्रैक के हसायन कोतवाली क्षेत्र के रति का नगला क्षेत्र में तीन पहले पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घायल हुई युवती की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुधवार शाम पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव घर पहुंचता कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बीते सोमवार को पूर्वोत्तर रेलखंड मथुरा कासगंज मार्ग पर स्थापित नगला रति रेलवे स्टेशन के खंभा संख्या 289/14-15 के निकट मथुरा जंक्शन की ओर से आ रही मथुरा कासगंज पैसेंजर ट्रेन की चपेट में 20 वर्षीय खुशी पुत्री योगेश कुमार निवासी प्रेम नगर नगला बंजारा घायल हो गई थी। घायल युवती की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ के जेएन मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उसक...