गढ़वा, दिसम्बर 5 -- मेराल। थानांतर्गत अरंगी गांव में शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 70 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। घटना शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे की है। घटना में घायल जगदीश महतो को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंच मामले की छानबीन की। जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अपने खेत के तरफ से घूमकर घर की ओर लौट रहा था। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से वह घायल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...