फिरोजाबाद, नवम्बर 19 -- थाना लाइन पार क्षेत्र के वाजिदपुर की ठार के समीप बुधवार की प्रात: ट्रेन से कटकर एक किशोरी की मौत हो गई। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी 17 वर्षीय बबली पुत्री विजय पाल बुधवार प्रात थाना लाइन पार के बाजिदपुर की ठार के समीप रेलवे लाइन पार कहीं जा रही थी। उसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से कटकर उसकी मौत हो गई। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। थाना लाइन पार पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हादसे को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...