मिर्जापुर, सितम्बर 25 -- पड़री, (मिर्जापुर)। थाना क्षेत्र के बेलवन गांव के पास गुरुवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे काम कर रहे एक मजदूर की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह लगभग 9:40 बजे डाउन लाइन पर पोल नंबर 718/8 के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे 40 वर्षीय भरत रावत पुत्र स्व. सीताराम निवासी ददरी, थाना बहरी, जिला सीधी मध्य प्रदेश अपनी पत्नी नीलू देवी के साथ काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पड़री मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मिर्जापुर भेज दिया। पड़री थाना प्रभारी ने बताया कि भरत रावत लंबे समय से रेलवे ट्रैक निर्माण एवं मरम्मत कार्य में लगे थे। हादसे की सूचना मिलते ही साथ काम कर रहे म...