वाराणसी, फरवरी 21 -- सारनाथ। हवेलिया रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय शुक्रवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से कर्मकांडी 45 वर्षीय सत्येंद्र पांडे की मौत हो गई। सारनाथ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक आशापुर निवासी सत्येंद्र हवेलिया चौराहे पर चाय पीने के लिए जा रहे थे। ट्रेन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वह चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। परिवार में पत्नी नीलम, पुत्र विकास, आकाश और पुत्री चांदनी हैं। विकास एवं चांदनी की शादी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...