धनबाद, नवम्बर 28 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया ओपी के रेंगुनी रेलवे फाटक के समीप धनबाद/गया रेल लाइन पर गुरूवार की सुबह निछानी बस्ती निवासी विकास कुमार (35) का शव संदेहास्पद स्थिति में मिला। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर स्थानीय ओपी व रेल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मौत होने की सूचना पर बस्ती सहित आसपास में शोक की लहर व्याप्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक आशंका जताया जा रहा है कि मृतक किसी ट्रेन पर सवार होकर आ रहा था, जिनका किसी कारणवश दुर्घटना होने से मौत हो गयी है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। मृतक को पत्नी सहित तीन बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...