साहिबगंज, अप्रैल 10 -- तीनपहाड़। धमधमिया-तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार को अप लाइन पर बाबूपुर छठ घाट के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव धमधमिया व तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच रेल पोल संख्या 191/33- 35 के पास होने की सूचना पर तीनपहाड़ थाना के एएसआई ललन रजवार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव की पहचान तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी महेंद्र पंडित (78) के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। उसके पुत्र घनश्याम पंडित ने पुलिस को बताया कि उनके पिता बीते मंगलवार शाम को घर से गायब थे । काफी खोजबीन के बावजूद पता नहीं चल पाया था। एएसआई ललन रजवार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हुई होगी । शव को पोस्टमार्टम के लिये राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया ह...