साहिबगंज, जून 22 -- साहिबगंज। साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर शनिवार को किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रेल पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने मौके पर पहंुच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । आरपीएफ कमान्डेंट गुलाम सरवर ने बताया कि घायल के परिजन से संपर्क किया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घायल की पहचान मुंगेर के छोटी दौलतपुर के रहने वाले चुनचुन तांती का पुत्र राकेश तांती उर्फ छोटू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक फाटक के आगे किसी चलती ट्रेन में चढ़ रहा था। इसी दौरान गिर गया। इसमें उसका बायां पैर कट गया। दाया पैर पूरी तरह फ्रेक्चर हो गया है। रेलथाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि युवक के परिजन को सूचना दे दी गई ह...