मऊ, जनवरी 24 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली के मऊ जंक्शन के पास शनिवार को दादर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। काफी संख्या में लोगों की भीड़ पोस्टमार्टम हाऊस पर जुटी रही। शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा निवासी 55 वर्षीय मोहनलाल गुप्ता शनिवार शाम नित्य की भांति दुकान से वापस घर लौट रहे थे। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक वह दादर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...