संभल, जुलाई 27 -- मुरादाबाद-बरेली रेल मार्ग पर बहजोई-बबराला के बीच गांव जैतपुर की मढैय्या के निकट ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक ग्रामीण बकरी चराने के लिए पास ही गांव जैतपुर की मढैय्या गया था। दोपहर तक न लौटने पर तलाश की गई। सूचना मिली कि जैतपुर की मढैय्या के रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पाठकपुर निवासी 55 वर्षीय हुकुम सिंह पुत्र ठकुरी शनिवार की सुबह घर से पास ही के गांव जैतपुर की मढैय्या में बकरी चराने निकला था। दोपहर बाद तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो, परिजनों को चिंता हुई। ग्रामीण की तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद शाम पांच बजे करीब सूचना मिली कि जैतपुर की मढैय्या के निकट ...