सीवान, नवम्बर 24 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। पचरूखी-सीवान रेलखंड पर जसौली गांव के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी। मृत अधेड़ की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है। शव की पहचान के लिए आरपीएफ व जीआरपी आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, मौके पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी सहित स्थानीय पुलिस घटना की जांच की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां, पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख दिया गया है। आगामी 72 घंटे तक यदि कोई परिजन या रिस्तेदार आता है तो शव को सौंप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...