सुपौल, सितम्बर 21 -- मरौना, एक संवाददाता नदी थाना क्षेत्र के बेलही-इटहरी के बीच पुल नंबर 143ए के पास शनिवार दोपहर करीब एक बजे एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना तब हुई, जब जोगबनी इंटरसिटी ट्रेन निर्मली जा रही थी। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति अचानक ट्रैक पर आ गया और देखते ही देखते तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इधर, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस संदर्भ में नदी थाना पुलिस ने बाताया कि शव की शिनाख्त होते ह...