शामली, जनवरी 29 -- शामली से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। यात्रियों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने मृतक के शव को लेकर कस्बे के राजकीय अस्पताल में पहुंची। आरपीएफ पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक की कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। बुधवार को शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस मृतक के शव को लेकर कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंची। स्टेशन मास्टर ने मामले की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी। सूचना पर आरपीएफ पुलिस कस्बे के राजकीय अस्पताल पहुंची और...