अररिया, अगस्त 13 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के सुभाष चौक स्थित सीताधार रेलवे ट्रैक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर फारबिसगंज आरपीएफ ने तत्काल जोगबनी जीआरपी को अवगत कराया। जोगबनी जीआरपी प्रभारी दूधेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आशंका है कि हादसा सोमवार रात के समय हुआ। हालांकि, किस ट्रेन से यह दुर्घटना हुई, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इस संबंध में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम जांच में ज...