औरंगाबाद, अगस्त 28 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात किशोरी की मौत हो गई। मृतका की उम्र लगभग 16 वर्ष बताई जा रही है। वह उजले और नीले रंग का टॉप पहन रखी थी। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलने पर रफीगंज रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई अविनाश कुमार और आरक्षी अनिल यादव मौके पर पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई में जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद पैदल यात्रियों के लिए सीढ़ी का निर्माण नहीं होने से लोग पटरियों से गुजरने को मजबूर हैं, जिसके कारण आए दिन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...