आरा, अक्टूबर 28 -- -दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह हुआ हादसा -बहन को ससुराल पहुंचा घर लौटने में ट्रेन से गिरने से गोलगप्पा दुकानदार की गयी जान -दूसरे मृत युवक की पहचान नहीं, शिनाख्त में जुटी रेल पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से गोलगप्पा दुकानदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा सोमवार की सुबह अलग-अलग जगहों पर हुआ। मृत दुकानदार नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज के शीतल टोला सपना सिनेमा मोहल्ला निवासी संजय प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र अजय कुमार था। वह शिवगंज मोड़ के पास गोलगप्पे की दुकान चलाता था। हालांकि दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसकी पहचान में जुटी है। मृत दुकानदार के जीजा पप्पू कुमार ने बत...