कन्नौज, मई 10 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। रेलवे लाइन पार करते समय शुक्रवार शाम ट्रेन की टक्कर लगने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौत की सूचना मिलने पर मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार की शाम कोतवाली गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम मझपुर्वा निवासी मुन्ने खां (75) पुत्र अब्दुल अजीज मुरादगंज स्थित मस्जिद से असर की नमाज पढ़ कर घर वापस जा रहे थे। मवेशी बाजार के निकट रेलवे की गुमटी नंबर 114 सी क्रॉस करते समय कानपुर- कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे टकरा कर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना देकर परिजन शव को घर ले गए। मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...