बांका, मई 1 -- बौंसी, निज संवाददाता। भागलपुर मंदारहिल रेलखंड पर मंदार विद्यापीठ हाल्ट समीप रेलवे ट्रैक पार करने में 60 वर्षीया महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात की है। मृतका की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के झपनियां गांव निवासी ढोढ़ी लैया की पत्नी नीरा देवी के तौर पर हुई है। जानकारी मिलते ही बौसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है। शुरुआत में महिला की पहचान नहीं होने से महिला की शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया था। बाद में पहचान होने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। महिला के पति सेवानिवृत्त चौकीदार है। परिजनों ने बताया कि महिला रात में ही घर से निकल गई थी और इसी संभावना जताई जा रही है की पटरी पार करते वक्त वह ट्रेन की चपेट में आ ...