हरिद्वार, अप्रैल 8 -- ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज एक्सप्रेस की चपेट में आकर जीआरपी के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल रेलवे स्टेशन पर ही तैनात था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह ट्रैक पार कर रहा था, तभी प्रयागराज एक्सप्रेस आ गई और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे के बाद जीआरपी के आला अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर जानकारी जुटाई।जीआरपी के मुताबिक, हरिद्वार जीआरपी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल उत्सव सैनी साल 2001 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुआ था। मूलरूप से रुड़की निवासी उत्सव सैनी कुछ दिन से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सादे कपड़ों में तैनात था। सोमवार की शाम करीब पौने पांच बजे उत्सव रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान हरिद्वार की ओर से प्रयागराज संगम एक्सप्रेस आ गई। उत्सव उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत ...