हापुड़, दिसम्बर 5 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम जीएस रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार दोपहर को मृतक के परिजन ने जोरदार हंगामा किया। मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि कंबल व्यापारी व उनके पुत्र के उत्पीड़न के कारण अर्जुन ने आत्महत्या की गई है। शव को छोटा हाथी में रखकर परिजन व अन्य लोगों ने गांधी रोड स्थित एक टैक्सटाइल फर्म की ओर ले जाने का प्रयास किया,लेकिन पुलिस ने मोहल्ला डबरिया में ही छोटा हाथी को रोक दिया। इसको लेकर पुलिस और लोगों के बीच जमकर नोंकझोक हुई। परिजन शव को लेकर मोहल्ला अशोक नगर पहुंचे और मृत का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मोहल्ले में ही जाम लगा दिया। उन्होंने आरोपी पिता पुत्र की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। किसी तरह पुलिस ने परिजन और लोगों को...