बागपत, मई 23 -- सुन्हैडा गांव में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के सुन्हैडा गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव निवासी 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग धर्मपाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह अपने घर से निकले थे, लेकिन दोपहर करीब 11 बजे दिल्ली से हरिद्वार जा रही यात्री ट्रेन से गांव के पास स्थित रेलवे फाटक पर उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के चलते ट...