चंदौली, अक्टूबर 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र में महेवा गांव निवासी 70 वर्षीय लालचंद पटेल की सोमवार को गांव के ही समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। महेवा गांव निवासी किसान 70 वर्षीय लालचंद पटेल सोमवार को रेलवे ट्रैक पार कर अपने खेत पर धान की फसल देखने जा रहे थे। इसीबीच वह ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार इन दिनों वे आंशिक रूप से बधिर हो गए थे। हालांकि डॉक्टरों की सलाह पर वह कान की मशीन लगाए हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक पार करते समय संभवत ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने से घटना हुई है। मौत की खबर फैलते ही ग्रामी...