देवघर, अक्टूबर 7 -- जसीडीह। जसीडीह रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सवार होने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक का एक पैर कट गया, जबकि दूसरा पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन पर गश्ती कर रहे आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल उठाकर इलाज के लिए देवघर अस्पताल में भर्ती कराया। आरपीएफ इंस्पेक्टर शिव शंकर सिंह ने बताया कि घायल की पहचान विनोद मुर्मू थाना सुईया जिला बांका निवासी के रुप में हुई है। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया ह...