लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- उचौलिया थाना क्षेत्र के मझिला गांव निवासी युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गांव निवासी 24 वर्षीय मुनेश पुत्र छोटे लाल उम्र रविवार रात ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस रौजा और थाना उचौलिया पुलिस द्वारा घायल को शाहजहांपुर अस्पताल भेजबाया गया था। जिला अस्पताल शाहजहांपुर में उसकी मौत हो गई। घायल की पहचान न हो सकने पर भी उचौलिया थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने मानवता के नाते घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया था। बाद में परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...