बाराबंकी, मई 7 -- त्रिवेदीगंज। ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक के दोनों पैर कट गए। लोगों ने उसे सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के रुकनापुर गांव निवासी फरमान (20) पुत्र इसरार अहमद संदिग्ध परिस्थितियों में गौरियापुरवा गांव के पास रेल ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में पड़े मिले। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कटे हुए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति नाजुक होने के कारण डाक्टर ने जिला अस्पताल से उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...