हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 27 -- यूपी में आगरा के बरहन में सोमवार तड़के कटियार से अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव इंजन में फंस जाने से ट्रेन बरहन और मितावली के बीच अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। रेलवे पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियरिंग स्टाफ और थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बरहन रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल ने बताया कि सोमवार सुबह अप लाइन पर आम्रपाली एक्सप्रेस से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उसका शव इंजन में फंस गया था। चालक ने ट्रेन को सुबह 4.55 बजे बरहन और मितावली के बीच 1259/15 किलोमीटर पर रोक दिया। कंट्रोलर टूंडला को सूचना दी। सूचना मिलने पर बरहन से आरपीएफ और ...