कौशाम्बी, फरवरी 18 -- चरवा थाने के सैयद सरावां गांव के समीप रविवार शाम रिश्तेदारी से पैदल वापस लौट रहे मूकबधिर व्यक्ति की रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चरवा थाने के मोहिउद्दीनपुर मजरा रतगहां गांव निवासी अजय सिंह पुत्र राम विशाल अधिवक्ता हैं। वह चायल तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। उनके पचास वर्षीय बड़े भाई विजय सिंह उर्फ पहाड़ी मूकबधिर थे। उनकी बीवी बच्चे नहीं होने के कारण वह छोटे भाई के साथ ही रहते थे। छोटे भाई अजय सिंह ने बताया कि रविवार को वह अपने रिश्तेदार के घर सैयद सरावां गांव गए हुए थे। वहां से वह घर पैदल ही लौट रहे थे। शाम को रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पर दिल्ली-हावड़ा रूट की रेलवे ला...