बदायूं, दिसम्बर 28 -- ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक रूप से बीमार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर शाह सेटाखेड़ा गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे हुआ। गांव निवासी 22 वर्षीय हरवेंद्र पुत्र कोमिल मानसिक रूप से बीमार था। वह शनिवार रात किसी समय घर से निकल गया था और रात करीब एक बजे बरेली से चंदौसी जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई जगतपाल ने बताया कि हरवेंद्र मानसिक रूप से अस्वस्थ था और अधिकतर घर पर ही रहता था। रात में बिना बताए निकल गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हरवेंद्र की मौत से परिव...