कौशाम्बी, मार्च 5 -- कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की शोभा देवी मंगलवार की रात करीब 10 बजे अपने पति विजय और दो बच्चों के साथ सिराथू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इन सभी को रीवांचल एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था। ट्रेन पर चढ़ते वक्त शोभा फिसलकर नीचे गिर गई। पहिये की चपेट में आकर उसके दोनों पैर कट गए। महिला को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...