बागपत, अगस्त 17 -- फखरपुर गांव के रेलवे हॉल्ट पर अंडरपास के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई थी। मृतक की पहचान गांव निवासी उमेश पुत्र चरण सिंह जाटव के रूप में हुई है। कोतवाल प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक परिवारिक विवाद के चलते तनाव में था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...