रामपुर, सितम्बर 23 -- मिलक। ट्रेन की चपेट में आकर एक मंदबुद्धि वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। घटना सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहा पट्टी भागीरथ के समीप से होकर गुजर रही रेलवे पटरियों की जहां ग्रामीणों ने पटरियों के पास एक वृद्ध का शव देखा। शव की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसकी शिनाख्त आगापुर निवासी 65 वर्षीय मोहनलाल के रूप में हुई। पुलिस ने फोन करके मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े पुत्र हेमराज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता मंदबुद्धि थे अक्सर वह घर से निकल जाते और कई कई दिन गायब रहते थे। ...