हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- भगवानपुर । सं.सू. सोनपुर रेलमंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव स्थित 35 नंबर रेलवे फाटक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत महिला भवानी मेला देखने जा रही थी और रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर आग की तरह फैली और घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस के साथ एसडीपीओ सदर-2 गोपाल मंडल, एसडीएम रामबाबू बैठा, बीडीओ आदि घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी हालिस की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 40 वर्षीय ...