अमरोहा, जनवरी 29 -- बंद फाटक से रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर बाइक सवार सेल्समैन की मौत हो गई। सेल्समैन मौनी अमावस्या पर स्नान करने के लिए तिगरी गंगा धाम जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। हादसे की जानकारी से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। अमरोहा थाना देहात थाना क्षेत्र के गांव मुनव्वरपुर निवासी 40 वर्षीय परविंदर गांव सिकंदरपुर में संचालित शराब की दुकान पर सेल्समैन के रूप में तैनात था। बुधवार सुबह वह बाइक से गंगा स्नान करने तिगरी गंगा धाम जा रहा था। बताया जा रहा है कि गजरौला में दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने से भानपुर रेलवे रेलवे फाटक बंद था। इसी दौरान बाइक सवार परविंदर वहां पहुंचा और बंद फाटक के नीचे से ही बाइक के साथ रेलवे ट्रैक पार करने लगा। उसने फाटक के नीचे से किसी तरह बाइक निकाली। ले...