अमरोहा, सितम्बर 6 -- दिल्ली-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर आधा घंटे के अंदर अलग-अलग ट्रेनों की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र के गांव डाईडेरा के रहने वाले दिनेश कुमार के 39 वर्षीय पुत्र देवेंद्र मजदूरी करने की बात कहकर सुबह में घर से निकले थे। रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। देवेंद्र के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी और एक बेटा है। क्षेत्र के गांव रामहट के रहने वाले 45 वर्षीय खेम सिंह दवाई लेने के लिए गजरौला जाने की बात कहकर सुबह में घर से निकले थे। मोढ़ी जट रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर उनकी भी मौत हो गई। खेम सिंह के परिवार...