महाराजगंज, दिसम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा थाना क्षेत्र के धानी ढाला के पास गुरुवार की दोपहर एक हादसा हो गया। एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ट्रेन पायलट की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल आनंदनगर की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर फरेंदा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर की तरफ से आ रही ट्रेन धानी ढाला के पहले पहुंच ही रही थी कि यह शख्स अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना आउटर सिग्नल के बाद की है। बताया जा रहा है कि यह शख्स ट्रेन की चपेट में आकर दूर तक घिसटता चला गया, जिससे उसका शरीर क्षत-विक्षत हो गया। बताया जा रहा है कि आनंदनगर के विन्ध्यवासिनी नगर निवासी राजू (45) पुत्र गुलाब धानी ढाला आउटर सिग्नल की ओर गया था। अचानक वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका शव 50 मीटर...