काशीपुर, जुलाई 25 -- काशीपुर। ठाकुरद्वारा से महुआखेड़ा गंज पत्नी से मिलने आ रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यूपी के ठाकुरद्वारा के जटपुरा निवासी 42 वर्षीय रामनरेश उर्फ कालू पुत्र रामगोपाल की पत्नी महुआखेड़ा गंज स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती है। साथ ही यहीं पर कमरा लेकर रहती है। शुक्रवार की सुबह रामनरेश अपनी पत्नी से मिलने महुआखेड़ा गंज आ रहा था। इस दौरान पैगा चौकी पुलिस से लगभग 1 किलोमीटर दूर वह काशीपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पैगा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक टेंट हाउस चलाने का काम करता था। उसके दो बेटे और एक पुत्री है। एसआई सोमवीर ने ब...