बक्सर, जुलाई 12 -- डुमरांव। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर जख्मी हुए युवक ने दम तोड़ दिया। मृत युवक के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार ट्रेन से गिरने के कारण अज्ञात युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। इसके बाद 112 की पुलिस ने उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर रेफर कर दिया गया। बक्सर ले जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...